इस ब्लॉग की शुरुआत उन लाखों राज्य कर्मचारियों व उनसे जुड़े परिवार के वर्तमान हालत और देश की आर्थिक नीतियाँ उन्हें कहाँ ले जायेंगी पर विचार-मंच के लिए की है समाज के सभी प्रबुध्ध वर्ग से सुझाव आमंत्रित हैं:
गिर्राज किशोर शर्मा
एक्स प्रेजिडेंट/जनरल सैक्रेटरी/
आल राजस्थान स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाईज़ फैडरेशन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
Dear
I appriciate for the cause of Goverment Employee's you have coosed a nice subject.
For the new Generation of the Employee's and their Leader they must know the past history of the various Organaizations and the Employees Movement's
Now a days more than 4 years present BJP Govt's period had snached the DA Instalment as Dearness Pay of 11% and made a huge difference between the Central and State.
The future shows that whenever the Central Govt. give the 6th Pay Commiision and the state will not follow at par Center the State Employees will suffer more and more Economical Crisses for ever.
So All the State Organaization Leaders should meet and sit togather to achieve the common cause for the betterment of the State Employees.
Ravindra Pareek
Ex-President
Government Seceretariate Employee Association
आदरणीय गिरराज जी भाई साहब , प्रणाम ! राज्य सरकार द्वारा छटा वेतन राज्य के करंचारियों के लिए लागू किया जा चुका है , इससे राज्य के करंचारियों मे काफ़ी असंतोष है ! क्योंकि न तो सरकार ने केंद्र के अनुरूप ही दिया है और न ही राज्य मे मिल रही सुविधाओं को बहाल रखा है ! ईसा ही हाल पेन्षनर के साथ किया गया है , बड़े ही दुख के साथ लिखना पड़ रहा है की इस सब के बावजूद हुमारे कुछ नेता सरकार की वाही--वाही मे लगे हैं , उनका कहना है की सरकार ने करमनचारियों को बिना माँगे सब कुछ दे दिया है ! इससे ज़्यादा दुख तो तब होता है जब कुछ नेता आंदोलन करके जैसे मशाल जुलूश , सामूहिक भूख हड़ताल , धरने प्रदर्शन आदेशों की होली जलाकर ऐसे चूप हो जाते हैं जैसे उनको साँप सूंघ गया हो ! क्या ये ही संस्कार दिए थे आप जैसे नेतरत्व ने ? उस पर भी शरम आ जावे तो ठीक नये - नये महासंघ बना कर ऐसे लोग क्या संदेश देना चाहते हैं आने वाले नयी पीढ़ी को ? इन सबसे ज़्यादा आश्चर्य तो तब होता है, जब इस सब को आप जैसे सीनियर्स जिन्होने इस राजस्थान के करंचारियों को वो सब दिलवाया है जिसकी कल्पना करना भी हम जैसों के लिए मुश्किल ही नही असंभव है ! आख़िर मे मेरी आपसे प्रार्थना है की आप सभी वो लोग जिन्होने अपना जीवन इस हेतु दिया है मिल बैठकर एक ऐसी दिशा दें जिससे ये जो आजीवन नुकसान राज्य करंचारियों को हो रहा है उससे निजात मिल सके !यदि कुछ ज़्यादा लिखा हो तो क्षमा प्राथी हूँ !
आपका अनुज रवीन्द्र पारीक पूर्व अधयक्ष सचिवालय कर्मचारी संघ
iski vyapaktaa ko badhayen. sampoorn desh ko target karen to jyada achchha hoga.
Post a Comment